IAS बनने के लिए कितना रैंक चाहिए?
अगर आप आईएएस (IAS) बनना चाहते हैं तो आप सोच रहे होंगे की आईएस बनने के लिए कितनी रैंक चाहिए अगर मेरा यूपीएससी प्रीलिम्स UPSC PRELIMS, मेंस MAINS और इंटरव्यू INTERVIEW क्लियर हो गया है मेरी कितनी रैंक आए जिसमें मैं आईएएस IAS बन जाऊं
अगर आपको आईएएस (IAS) बनना है तो आपको बता दो आईएएस (IAS) बनने के लिए आपको 1 से लेकर 100 रैंक RANK तक अगर आपकी रेखा गई है तो आप मान लीजिए कि आप आईएस (IAS) बन गए इसमें वह इंक्लूड नहीं है जो other कैटेगरी में आते हैं जैसे ओबीसी, OBC एससी SC एसटी ST अगर मैं एक सिक्योर रैंक SECURE RANK की बात करूं तो एक से लेकर 100 रैंक के अंदर अगर आप आ जाते हैं तो आप आईएस आराम से बन जाएंगे
IPS बनने के लिए कितना रैंक चाहिए?
अगर आप आईपीएस IPS बनना चाहते हैं तो आपको 150 से 160 रैंक तक अगर आप आ जाते हैं तो आप आईपीएस आराम से बन जाएंगे फिर उसके ऊपर वैसे आईआरएस और अदर सर्विसेज हैं जिसमें आप जा सकते हैं बस यह क्लियर है कि अगर आपको आईपीएस बनना है तो 150 से 60 तक का ग्राफ है तो आप आईपीएस आराम से बन सकता है
Was this helpful?
0 / 0