अन्त्योदय सरल | आवास बोर्ड | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए हाऊसिंग बोर्ड हरियाणा के फ्लैट और प्लाॅट के आवंटन हेतू (सेवा)
Antyodaya-Saral Housing Board Haryana Economically Weaker Section Certificate (EWS) for allotment of residential flat or residential plot by Housing Board HOUSING BOARD HARYANA
आवश्यक दस्तावेज : antyodaya saral kendra
1. परिवार के मुखिया की फोटो व हस्ताक्षर।
2. राशन कार्ड
3. आवेदक का पहचान पत्र (इसमें में से कोई एक)
* पासपोर्ट
* वोटर कार्ड
* ड्राइविंग लाइसेंस
4. आवेदक का मूल निवास का प्रूफ / स्वामित्व का प्रमाण (इनमे से कोई एक)
* पासपोर्ट
* वोटर कार्ड
* ड्राइविंग लाइसेंस
5. आवेदक का आय प्रमाण पत्र परिवार के प्रत्येक कमाऊ व्यक्ति की आय (कृप्या इसमें से जो आवेदक सम्बंदित है उसकी प्रतिलिपि सलंगन करे)
क ) जो व्यक्ति आयकर दाता है (वेतन /व्यवसाय /पेशेवर)
- इनकम टैक्स रिटर्न पिछले 3 साल का।
ख ) जोकि आयकर दाता नहीं है परन्तु वेतनभोगी वर्ग में है।
- पिछले 3 साल के आय प्रमाण पत्र जो कि नौकरी प्रदाता द्वारा दिया गया हो।
ग ) जो कृषि की आय।
- आय प्रमाण पत्र जोकि पटवारी, नायाब तहसीलदार, तहसीलदार, मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया गया हो।
घ ) जो अन्य किसी आय के स्रोत से संबन्धित हो
- आय प्रमाण पत्र जोकि पटवारी, नायाब तहसीलदार , तहसीलदार , मेजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया गया हो
6. आवेदक का स्वयं घोषणा पत्र।
सेवा के लिए शुल्क antyodaya saral kendra
सरकारी प्रभार – कोई फीस नहीं
सेवा प्रभार – 30 रूपए
अटल सेवा केंद्र सेवा प्रभार – 30 रुपए
- सर्विस चार्ज केवल तभी होंगे जो सिटीजन उपरोक्त में से किसी एक केंद्र पर जाकर आवेदक करेगा।
Antyodaya Saral Portal
हरियाणा हाउसिंग बोर्ड पर अप्लाई करने के लिए आपको Antyodaya Saral Portal के पोर्टल पर जाना होगा और वहाँ से अप्लाई करना होगा
Download : Application Form
स्व घोषणा पत्र : Download
पूर्व सत्यापन प्रारूप : Download
अंत्योदय सरल हेल्पलाइन – 1800-2000-023
Helpline: 1800-2000-023 Email: saral.haryana@gov.in
*8:00 AM – 8:00 PM (Monday to Saturday)
Was this helpful?
0 / 0