Spread the love
पैन कार्ड क्या है What is Pan Card
Pan Card Kya hai

पैन कार्ड (Pan Card) का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) होता है। और यह एक यूनिक (Unique) पहचान पत्र होता है इससे किसी भी तरह के फाइनेंसियल ट्रांसक्शन (financial transaction) के इस्तेमाल के लिए लिया जाता है.
पैन कार्ड में कुल दस डिजिट अल्फान्यूमेरिक नंबर मौजूद रहता है जो भारत के आयकर विभाग से मिलता है. पैन कार्ड इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के तहत भारत में लैमिनेटेड कार्ड के रूप में बनता है और आयकर विभाग सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) की देख रेख में जारी करता है.पैन कार्ड का इस्तेमाल इनकम टैक्स का भुगतान देने के लिए बहुत जरुरी है
Was this helpful?
0 / 0